आज धामी कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले

आज धामी कैबिनेट में लिए गए बड़े फैसले

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों ने दिवंगत विधायक श्रीमती शैला रानी रावत के आकस्मिक निधन पर 02 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज कैबिनेट में 22 मामले रखें गए थे

उत्तराखंड के सैनिको की जम्मू में हुई शहादत पर धामी कैबिनेट ने श्रद्धांजली अर्पित की गई

कृषको के 5 लाख तक के ऋण में  स्टाम्प शुल्क माफ़

महगाई भत्ते को लेकर बड़ा फैसला ग्राजुटी की सीमा 20 लाख से 25 लाख हुई

5 करोड़ से अधिक विचालन किया जाना हो तो सचिव वित्त की समिति ही इसपर परिक्षण करेगी उसके बाद हाई पावर कमेटी में जाएगा

वन विभाग का मद उत्तराखंड काष्ठ आधारित उद्योग को लेकर नियमावली को मंजूरी

ग्रह विभाग में दूरसंचार पुलिस के राजपात्रित अधिकारियो के पदों को लेकर नियमावली को मंजूरी

लावारिश लाशो को लेकर पहले DNA सेम्पल लेकर उसको लेकर प्रचार किया जाएगा उसके बाद ही मेडिकल कालेजों में शोध के लिए दिया जाएगा बाहर के लिए अनुमति PHQ के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी

चिकित्सा स्वास्थ्य मेडिकल कालेज पिथौरागढ़ और हरिद्वार में 240-240 नर्सिंग पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती होगी

सरकार ने दी साहूलित OPD, IPD और तमाम चिकित्सिय रजिस्ट्रेशन शुक्ल कम कर दिए गए हैं एडमिशन चार्ज भी कम किया गया

प्राइवेट वार्ड, जनरल वार्ड, AC रूम के भी रेट कम हुए

एम्बुलेंस चार्ज भी किया गया कम

लैब चार्ज भी किए गए कम CGHS के रेट से होगा

सरकारी अस्पतालो में किसी की मृत्यु होगी तो निशुक्ल एम्बुलेंस से घर पहुंचाया जाएगा पार्थिव शरीर

विद्या समीक्षा केंद्र को लेकर बड़ा फैसला हुआ हैं PEU बनाई गई 25 पद स्वीकृत हुए

Ncc की स्वतंत्रत कम्पनिया चंपावत में स्वीकृत थी उसे दोबारा शुरू किया जाएगा
उरेड़ा में 119 से बढाकर पद 148 किए गए

सतर्कता विभाग का रिवोलविंग फंड बनाने का फैसला

सरकारी सेवा ज्येष्ठता को लेकर बड़ा फैसला अब एक चयन वर्ष को माना जाएगा

नैनी सैनी एयरपोर्ट अब वायुसेना नहीं सरकार ही

212 हेक्टेयर भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को दिया गया था था पंतनगर की जमीन उसको मंजूरी दी गई

ग्हाउस ऑफ़ हिमालय कम्पनी को लेकर प्रशासनिक और वित्तीय नियम को लेकर फैसला हुआ उसका क्या स्ट्रक्चर होगा इसको लेकर फैसला होगा

केदारनाथ और बद्रीनाथ के नामों का नहीं हो सकेगा अब उपयोग कैबिनेट ने फैसला लेते हुए कडे क़ानून बनाने को लेकर फैसला होगा

सेंटर for हिन्दू स्टडीज किसी विश्वविद्यालय में  शुरू करने को लेकर हुआ फैसला भारतीय ज्ञान परम्परा को लेकर हमारी कोशिश रहती हैं उसका ही वृहद रूप होगा

5 लाख तक के टेंडर स्थानीय ठेकेदारों को मिलेंगे, उत्तराखंड के ठेकेदारों की क्षमता विकास किया जाएगा

अगस्त माह में होगा विधानसभा सत्र, तिथि और स्थान के चयन को लेकर मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *