दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन

दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन

देहरादून

*“लौह पुरूष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती* के उपलक्ष्य मे पुलिस लाइन देहरादून में रन फोर यूनिटी दौड का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस को राष्ट्रीय एकजुटता के प्रति सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के आदर्शों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता की शपथ दिलाई गयी। रन फोर यूनिटी का मुख्य उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत का सन्देश आमजनमानस तक पहुंचाना है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भी “रन फोर यूनिटी“ मैराथन का आयोजन किया गया। साथ ही जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विस्तृत अभियान चलाते हुए अनेक *जनउपयोगी गतिविधियों/कार्यक्रमों जैसे: फ्री हैल्थ चैकअप शिविर, वृक्षारोपण, जनजागरूकता शिविर* आदी का आयोजन किया गया।

“रन फॉर यूनिटी” मैराथन के दौरान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित विभिन्न विघालयो के अध्यापकगणों, छात्र-छात्राओ, स्थानीय नागरिको, अन्य विभाग के कर्मियो तथा स्थानीय पुलिस के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य व्यक्तियों/आम जनमानस को राष्ट्रीय एकजुटता के प्रति सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया जाना था।

इस दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उपस्थित छात्र/छात्राओं को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता/अखण्डता बनाये रखने एवं देश मे सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सदृढ बनाये जाने हेतु अपना अपेक्षित योगदान दिये जाने का आहवान करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता की शपथ दिलाई गई।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *