गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 5 यात्रियों के साथ पायलट की हुई मौके पर मृत्यु, मुख्यमंत्री धामी ने हादसे की जांच के दिए निर्देश

गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 5 यात्रियों के साथ पायलट की हुई मौके पर मृत्यु, मुख्यमंत्री धामी ने हादसे की जांच के दिए निर्देश

उत्तरकाशी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति दुर्घटना में घायल है और उसका इलाज जारी है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की अपर सचिव सोनिका ने बताया कि इस घटना की सूचना डायरेक्टोरेट ऑफ जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) को भेज दी है।

उन्होंने बताया कि जो प्राइवेट एविएशन कंपनियों होती हैं उनकी पूरी मॉनिटरिंग डीजीसीए की तरफ से ही होती है। डीजीसीए इसकी जांच करेगा, हमने डीजीसीए के निर्देश के तहत ही एसओपी जारी की है।

डीजीसीए के मानक के अनुसार हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं। डीसीए का निर्देश है कि हेलीकॉप्टर की टेक्निकल और अन्य सभी चीजों के बारे में पूरी तरह से पायलट ही जिम्मेदार होते हैं और उनकी ही जवाबदेही होती है।

हालांकि इस बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ चिकित्सकों की टीम मौके के लिए रवाना हुई है।

घायल का विवरण –
1- मकतूर भास्कर निवासी निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 51 वर्ष।

मृतकों का विवरण
1 – विजयलक्ष्मी रेड्डी सी पत्नी चिरा, सुब्बा निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड पावई मुंबई महाराष्ट्र,उम्र 57 वर्ष।

रॉबिन सिंह पुत्र रामकरण सिंह निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग बड़ोदरा फतेहगंज गुजरात उम्र 60 वर्ष, पायलट।
3- राधा अग्रवाल पत्नी रामचंद्र अग्रवाल निवासी आलमगीरी गंज बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 79 वर्ष ।
4- रुचि अग्रवाल निवासी 2504 ओडेसी2 हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई suburban महाराष्ट्र उम्र 56 वर्ष।
5 – कला चंद्रकांत सोनी पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए – 103 गोल्डन ओक हाइ स्ट्रीट डी मार्ट समोर हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई महाराष्ट्र उम्र 61 वर्ष।
6 – वेदांती पत्नी एम. भास्कर निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 48 वर्ष।

 

*उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।*

*ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।*

*प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।*

(*पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री*)

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *