चोरी तथा वाहन चोरी की 4 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा, 2 शातिर चोर चढ़े दून पुलिस के हत्थे

चोरी तथा वाहन चोरी की 4 अलग- अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा, 2 शातिर चोर चढ़े दून पुलिस के हत्थे

देहरादून

1- दिनांक 26/09/2025 को वादी रामनाथ गुप्ता पुत्र पृथ्वीराज लक्ष्य एनक्लेव ब्लाक टी स्टेट बंजारावाला द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर अपनी मो0सा0 UK07BN9450 स्पेलण्डर प्रो0 के चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-439/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

2- दिनाँक 29/08/2025 को वादी सौरभ भट्ट पुत्र देवेन्द्र प्रसाद निवासी चमसिक नागथात चमोली हाल विद्या विहार द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी एक्टिवा नम्बर UK11A4501 को चोरी किये जाने के संबंध में दिया गया, जिस पर पटेलनगर पर मु0अ0सं0-441/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

3- वादी राजेन्द्र प्रसाद बडोनी पुत्र भगवती प्रसाद निवासी – 1/84 बंजारावाला देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिनाँक4 05-09-2025 को अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से 25,000 रुपये व सोने की अंगूठी चोरी किये जाने के संबंध में दिया गया, जिसके आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-457/25 धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

4- दिनाँक 06-09-25 को वादी जनार्धन प्रसाद कंडवाल पुत्र स्व0 कृष्ण कंडवाल निवासी बंजारावाला देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से 01 जोडी सोने के लेडिज टाँप्स व 15,000 ₹ नगदी चोरी किये जाने सम्बन्धी प्राप्त होने पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 462/25 धारा- 305(ए)/331(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

लगातार हो रही चोरी तथा वाहन चोरी की घटनाओ की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर कोतवाली पटेल नगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फूटजो को चैक कर संदिग्धों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी तथा वाहन चोरी के अभियोग में जेल गए अभियुक्तों की अद्यतन स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के दौरान आज दिनाँक 07-09-2025 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुशीला बलूनी स्कूल के पीछे जाने वाले रास्ते के पास से उक्त घटनाओ में शामिल 02 अभियुक्तों शुभम पवाँर पुत्र वीर सिंह तथा राहुल पुत्र अशोक को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अलग अलग घटनाओ में चोरी किये गए 02 दुपहिया वाहन, ज्वैलरी तथा 37400 ₹ की नगदी बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदि है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी तथा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त चोरी किये वाहनो को अन्यत्र ले जाकर बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- शुभम पवाँर पुत्र वीर सिंह निवासी जामणी खाल, थाना हिण्डोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल, उम्र- 30 वर्ष
2- राहुल पुत्र अशोक निवासी राजेश्वरी काँलोनी, बंजारावाला, पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 37 वर्ष

*विवरण बरामदगी*

1- 01 स्पेलण्डर मोटरसाइकिल प्रो0 UK07BN9450 रंग काला
2- 01 स्कूटी एक्टिवा संख्या – UK11A4501
3- दोनो घटनाओ में चोरी गयी लगभग 02 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी
4- 37,400/- रु० नगद

पुलिस टीम

1- नि० चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- उ0नि0 कैलाश चन्द्र
3- अ0उ0नि0 दिपेन्द्र रावत
4- का० रुसेन्द्र सैनी
5- का० आशीष नैनवाल
6- का० अमित राणा
7- का० पंकज रावत

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *