देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड के युवाओं खास तौर पर छात्रों से की विशेष अपील
देहरादून
देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड के युवाओं खास तौर पर छात्रों से विशेष अपील की है। पुलिस ने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से ऐसे आंदोलनों से दूर रहने की अपील की है जो अराजकता फैलाने वाले हैं। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि छात्र अपने भविष्य पर ध्यान दें और किसी के बहकावे में आकर बेवजह आंदोलन का हिस्सा न बनें। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने और परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा गया है ताकि वो अपना बेहतर भविष्य बना सकें।