आपका जीवन अनमोल है, इसे यू ही न गवांए, आपकी सुरक्षा है दून पुलिस की प्राथमिकता, यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने पर सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी

देहरादून
*आपका जीवन अनमोल है, इसे यू ही न गवांए, आपकी सुरक्षा है दून पुलिस की प्राथमिकता,*
*सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेत लगातार प्रयासरत दून पुलिस,*
*यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने पर सड़क दुर्घटनाओं में आयी कमी,*
*दून पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व अपनाया जा रहा सख्त रूख,*
*विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष शुरुआती 08 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व 50% अधिक हुई कार्रवाई*
*ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक कार्यवाही में 336% की हुई वृद्धि*
*डेन्जरस ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग तथा रेडलाइट जम्प के मामलों में विगत वर्ष की तुलना में हुई दो गुनी कार्यवाही*
*बाहरी राज्यो से आने वाले वाहन चालक/पर्यटकों से अनुरोध, सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस कार्यवाही में प्रदान करें सहयोग*
*सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अकुंश लगाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में सघन चौकिंग अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।*
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही का दायरा बढातें हुए इस वर्ष की शुरूवाती 08 माह में विगत वर्ष की तुलना में 50% अधिक चालानी कार्यवाही की गई है। साथ ही सडक सुरक्षा के प्रति युवा वर्ग/आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मस/गोष्ठीयां आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
वर्ष 2024 व वर्ष 2025 (अगस्त माह तक) में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गयी चालानी कार्यवाही का तुलनात्मक विवरण –
*1- शराब पीकर वाहन चलाना*
वर्ष 2024 – 908
वर्ष 2025 – 3787
*2- खतरनाक तरीके से वाहन चलाना*
वर्ष 2024 – 814
वर्ष 2025 – 1948
*3- ओवर स्पीड*
वर्ष 2024 – 9017
वर्ष 2025 – 22843
*4- बिना हेल्मेट*
वर्ष 2024 – 8257
वर्ष 2025 – 14661
*5- रेड लाइट*
वर्ष 2024 – 17720
वर्ष 2025 – 31052
*6- नाबालिक द्वारा वाहन चलाना*
वर्ष 2024 – 37
वर्ष 2025 – 318
*7- तीन सवारी,*
वर्ष 2024 – 615
वर्ष 2025 – 3786
*8- मोबाइल फोन का प्रयोग,*
वर्ष 2024 – 1066
वर्ष 2025 – 1769
*9- गलत दिशा में वाहन चलाना*
वर्ष 2024 – 1175
वर्ष 2025 – 1947
*10- अन्य अपराधों के चालान*
वर्ष 2024 – 47416
वर्ष 2025 – 43433
*कुल चालान* –
वर्ष 2024 – 88025
वर्ष 2025 – 125544