ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पति/पुत्र की मौत का भय दिखाकर महिलाओं से ठगी करने वाले दो ढोंगी बाबाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पति/पुत्र की मौत का भय दिखाकर महिलाओं से ठगी करने वाले दो ढोंगी बाबाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 12/09/2025 को आवेदक प्रदीप सिह पुत्र जसवन्त सिह निवासी लडवाकोट, पो०- हल्दवाडी, थाना रानीपोखरी, देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 10/09/2025 को 02 अज्ञात साधू भेषधारियो द्वारा उनकी चाची व दादी के साथ ठगी कर उनसे 3500/रूपये व चाची के कान की बालियाँ ले ली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी में तत्काल मु0अ0स0- 77/2025 धारा 318(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गये, जिस पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए थाना क्षेत्र व संभावित स्थानों पर तलाश व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक किया गया तथा मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 13/08/2025 को ठगी की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों कहनूर पुत्र राजेंद्र निवासी भीमनगर, थाना भीमनगर, जिला होशियारपुर, पंजाब उम्र 25 वर्ष, तथा गोपी पुत्र कुंदन निवासी भीमनगर, थाना भीमनगर, जिला होशियारपुर, पंजाब, उम्र 18 वर्ष, जो साधु के वेशभूषा में घूम रहे थे, को संनगाँव जाने वाले रास्ते रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पीड़िता से ठगे गये 2100/रूपये नगद, एक जोडी कान की बांलिया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल PB7CD6860 (प्लेटिना) को बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों पंजाब के रहने वाले हैं तथा साधु की वेशभूषा में घूमते हुए वह पीड़ित महिला के घर पहुंचे थे, जहाँ महिला द्वारा उन्हें अपने पति के बीमार होने के संबंध में जानकारी दी थी, जिस पर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित महिला व उनकी सास को उनके पति/पुत्र पर देवीय प्रकोप होने तथा तीन दिन में उसकी मृत्यु होने का भय दिखाया गया तथा उनसे उसके उपाय के रूप में पूजा पाठ तथा जादू टोने के नाम पर पूजन सामग्री के लिए 3500 रुपये नगद तथा उनकी कान की बालियां ले ली तथा 03 दिन तक इस संबंध में किसी को न बताने तथा बताने पर पति की जान को खतरा होने का भय दिखाकर मौके से फरार हो गये। आज भी दोनों अभियुक्त किसी अन्य महिला को झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- कहनूर पुत्र राजेंद्र निवासी भीमनगर, थाना भीमनगर, जिला होशियारपुर, पंजाब, उम्र- 25 वर्ष
2- गोपी पुत्र कुंदन निवासी भीमनगर, थाना भीमनगर, जिला होशियारपुर, पंजाब, उम्र-18 वर्ष

*विवरण बरामदगी :-*

1- 2100/- रूपये नकद
2- एक जोडी कान की बांलिया पीली धातु की
3-मोटर साईकिल संख्या- PB7CD6860 (प्लेटिना)।

*पुलिस टीम :-*

1- उ०नि० विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- उ0नि0 सीमा राघव
3- हे0कानि0 शशिकान्त
4- का0 शशिकान्त

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *