उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार

उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार

देहरादून

आज दिनांकः- 08.10.2025 को पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस परिवार की महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु ” दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम का शुभारंभ
का किया गया ।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गौरी सेठ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया ।
” दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम ” के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम जैसे स्वागत गीत, गढवाली व कुमाँउनी लोकनृत्य, पारंपरिक गीतो का गायन, रैम्प वॉक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
मुख्य अतिथि द्वारा मेहंदी लगवाने व अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित हो प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित दीपावली व करवा चौथ के पर्व से संबंधित वस्तुओं की प्रदर्शनी व स्टाल लगाए गए जिसका माननीय मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण किया गया व पुलिस परिवार की महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी द्वारा अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए पुलिस विभाग की कठिन चुनौतियों के बाद भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए परिवार की देखभाल किए जाने हेतु पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

दीपावली एवं करवाचौथ कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला पुलिस परिवार की अध्यक्षा श्रीमती गौरी सेठ, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती निवेदिता कुकरेती, श्रीमती अनु राजीव स्वरूप, श्रीमती दीपाली भरणे, श्रीमती शीबा, श्रीमती रूबी तबस्सुम, श्रीमती कमला नपच्याल, श्रीमती सोनू मीणा, श्रीमती लता रावत, श्रीमती दीपाली अजय सिंह व अन्य पुलिस परिवार की महिला सदस्य मौजूद रही।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *