पेट्रोल से भरे टैंकर में अचानक लगी आग, सड़क के बीचो-बीच टैंकर में लगी आग से पूरे इलाके में हड़कंप, प्रेमनगर क्षेत्र का मामला
देहरादून
देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेम नगर गेट के सामने पेट्रोल से भरे एक टैंकर में अचानक आग लग गई। सड़क के बीचो-बीच गुजर रहे टैंकर में लगी आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर कर लोगों को टैंकर से दूर खदेड़ा ।
रोड के बीचो-बीच जल रहे पेट्रोल के इस टैंकर की तस्वीरो ने रहागीरों को दहशत में डाल दिया।
आग टैंकर के अगले हिस्से में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। गनीमत यह रही की पेट्रोल के इस टैंकर में पर्याप्त अग्नि नियंत्रण यंत्र होने की वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया । अगर आग पीछे टैंकर तक पहुंच जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है,घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेम नगर गेट के सामने का मामला,,,,
The post पेट्रोल से भरे टैंकर में अचानक लगी आग, सड़क के बीचो-बीच टैंकर में लगी आग से पूरे इलाके में हड़कंप, प्रेमनगर क्षेत्र का मामला first appeared on Doonhulchul.