सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित व्यवहार करने व हुडदंग मचाते हुए सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किय गया है।

इसी क्रम में दिनांक 20-08-25 को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि बिधौली तथा केहरी गांव क्षेत्र में कुछ लड़के हुड़दंग कर रहे हैं, जिससे किसी अप्रिय घटना के घटित होने की सम्भावना है। सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कि चेतन तथा सागर नाम के दो व्यक्तियों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हो गया था, जिस पर दोनो व्यक्तियों द्वारा फोन करके अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया गया।

मौके पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो पक्ष नहीं माने तथा और अधिक उग्र होकर मौके पर हुड़दंग करने लगे। जिस पर दोनो पक्षों के पाचों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। पांचो व्यक्तियों के परिजनों को थाने पर बुलाकर परिजनों के सामने ही उनकी काउंसलिंग कराई गई। गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक अभियुक्त का एक संस्थान में छात्र होना प्रकाश में आया, जिस पर उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित संस्थान को रिपोर्ट प्रेषित की गई ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- चेतन चौधरी पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी ग्राम बेहट सहारनपुर उ0प्र0, हाल निवासी राजेन्द्रनगर किशननगर चौक के पास देहरादून उम्र 19 वर्ष
2- सागर पुत्र रमेश निवासी कौशिक विहार कालोनी सरसावा सहारनपुर उ0प्र0 23 वर्ष
3- विशाल चौधरी सिताब सिंह निवासी झबरेड़ा हरिद्वार उम्र 25 वर्ष हाल पता पंडितवाडी देहरादून
4- रवि कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी केहरी गाँव , थाना प्रेमनगर, देहरादून उम्र 32 वर्ष
5- शुभम कुमार पुत्र चन्द्रभान निवासी केहरी गाँव , थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *