सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने

देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, उक्त निर्देशो के क्रम में आज दिनांक-30/08/2025 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा रोड, ओल्ड मसूरी रोड, राजपुर रोड आदि स्थानों चेकिंग अभियान चलाते हुए जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर शराब पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 40 लोगों को हिरासत के लेकर थाने लाया गया, जिन्हें सख्त हिदायत देते हुए उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ₹- 10000 /- का जुर्माना वसूला गया।