एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा कैमिकल शॉप्स की आकास्मिक रूप से की गई चैकिंग, सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर स्टॉक को किया गया चैक
देहरादून
दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना के दृष्टिगत *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में कैमिकल पदार्थाे के विक्रय करने वाली दुकानों व गोदामों की आकास्मिक चैकिंग के निर्देश दिये गये है, उक्त निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सोडियम नाइट्रेट/पोटेश्यिम नाइट्रेट व सल्फर की बिक्री करने वाली दुकानों/गोदामों पर आकस्मिक चैकिंग की गयी। इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र में 04 दुकानों पर तथा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में 01 दुकान पर उक्त केमिकल पदार्थो का विक्रय होने पर पुलिस द्वारा उन्हें चैक किया गया। चेकिंग में उक्त दुकानों में रखे केमिकल के स्टॉक व स्टॉक/ विक्रय रजिस्टरो को चैक कर उक्त कैमिकल पदार्थो को खरीदने वालो के सम्बंध में जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही सभी दुकानदारों को बिना परिचय पत्र व बिल के उक्त केमिकल पदार्थों को विक्रय न करने की हिदायत दी गयी।
