राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी

देहरादून

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज करनपुर देहरादून द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि गणेश जोशी केविनेट मंत्री कृषि एवं सैनिक कल्याण, उत्तराखण्ड शासन व अति विशिष्ट अतिथि नीरज शर्मा, प्रधान निगम प्रशासन, ओ०एन०जी०सी० व विशिष्ट अतिथि पवन सैनी, एच आर ओ एन० जी०सी० एवं डॉ० सुनैना रावत, सम्पर्क अधिकारी राज्य, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ० ए० के० श्रीवास्तव, प्रयानाचार्य सुधीर कुमार पोखरियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बबीता सहोत्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बोलते हुये मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है। आतंकवाद एक गैर कानूनी कार्य है जिसका उद्देश्य आम लोगों में भय उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नो गनी फॉर टेरर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आतंकवाद को दुनिया और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया है। दुनिया के 36 देश आतंकवाद से निपटने के लिए बीते 13 वर्षों में संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस ऑफ काउंटर टेररिज्म को 34.2 करोड़ डॉलर दान दे चुके हैं। मूएनओसीटी के अनुसार, भारत ने इस दौरान कुल 15 लाख डॉलर की राशि आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए दान दी है। अगर यही धनराशि हमारे देश के विकास में लगती तो कितना विकास होता। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सब युवा भारत देश का भविष्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना उनकी क्षमताओं को बढ़ावा देकर आप सभी को एक उज्जवल और टिकाऊ भविष्य देगा।

अतिविशिष्ट अतिथि नीरव शमां ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए व्यावहारिक अनुभव महत्यपू महत्वपूर्ण है। युवा लोगों को स्कूल क्लबों सामुदायिक संगठनों व स्वयंसेवी की भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोत्साहित करने से उनों वास्तिविक दुनिया की स्थिति में अपने ज्ञान को लागू करने का मौका मिलता है। कार्यक्रम को पवन सैनी व ही सुनैना रावत ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० बबीता सहोना ने किया। छानों में देश भक्ति नृत्य सबके छक्के छुड़ा दे हम इण्डिया वाले गीत पर इकरा, मनीषा और कृतिका ने नृत्य किया। ऋपभ, आरय और सुनैना ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में एन०एस०एस० के स्वयंसेवी व एन०सी०सी० के कैडिट व शिक्षकगण डॉ० आर० सी० सथान, एस०के० सिंह, शकुन्तला सिंह, तृप्ता कुमार, शकुन्तला सिंह, सुषमा, अंजू तिवारी, संगीता, एस० के० त्रिपाठी, विनीत सिंपल, मुबोध ध्यानी उपस्थित रहे।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *