नगर आयुक्त नमामी बंसल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन हेतु स्वच्छता सेनानी सम्मान से किया सम्मानित
देहरादून
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में 38वें राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत नगर निगम,देहरादून द्वारा समस्त रूटों पर सफाई हेतु विशेष व्यवस्था की तैयारी की गई है। आयोजन हेतु 150 अतिरिक्त कार्मिक लगाकर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु डबल शफ़्ट लगाकर सभी स्थानों को चमकाने की योजना बनायी गई है।निगरानी करने के लिए नगर आयुक्त व शीर्ष अधिकारी अलग अलग स्थानों पर निरीक्षण कर रहे हैं।
सफाई कार्य की महत्ता को देखते हुए नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम के पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहन हेतु स्वच्छता सेनानी सम्मान से सम्मानित किया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन में प्राप्त धनराशि से उत्तम कार्य करने वाले प्रयावरण मित्रो को पुरस्कार राशि रु10000/- देकर प्रोत्साहित किया गया है। यह पुरस्कार प्रतिमाह दिया जाएगा।