भारत की बेटी विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास, की भावुक पोस्ट कहा “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना”, महज 100 ग्राम वजन ने तोड़ा 140 भारतीयों का सपना
पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट ने भावुक पोस्ट किया और कुश्ती को अलविदा कह दिया। विनेश ने लिखा “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी”