एलपीजी ग्राहक की जागरूकता के लिए इंडेन मंडल कार्यालय, देहरादून ने निकाली रैली, IOCL के 100 से अधिक डिलीवरी मैन और स्टाफ ने लिया भाग

देहरादून
सुरक्षा होज के संबंध में एलपीजी ग्राहक की जागरूकता हेतु आज रेस कोर्स, देहरादून से धर्मपुर चौक देहरादून तक एक रेली निकाली गई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के स्वामित्व में एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियमानुसार “यह अनिवार्य है कि ग्राहक एलपीजी इंस्टालेशन में केवल सुरक्षा होज (IS9573 Type II Spec.) का ही उपयोग करें। जो हर पांच साल या उससे पहले किसी भी क्षति के मामले में बदला जाना चाहिए।“
एलपीजी ग्राहक की उपरोक्त नियम की जागरूकता के लिए इंडेन मंडल कार्यालय, देहरादून द्वारा रविवार 19th मार्च 2023 को रेस कोर्स, देहरादून से धर्मपुर चौक, देहरादून तक एलपीजी सुरक्षा होज जागरूकता रेली आयोजित की गयी| इस रेली में देहरादून स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के वितरकों के 100 से अधिक डिलीवरी मैन और स्टाफ ने भाग लिया|एलपीजी ग्राहको से अपील की गयी की वे अपना देय एलपीजी सुरक्षा होज जल्द ही बदल दें, यह सुरक्षा होज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के वितरकों के पास उपलब्ध है ((IS9573 Type II Spec.) जिसका मूल्य (MRP) मात्र 190 रुपए है (1.5 मीटर लम्बा)| इस मौके पर सहायक प्रबंधक (एलपीजी-सेल्स) दीपक कुंवर मौजूद रहे।