ऐनलडेल पब्लिक स्कूल में सुनी गई प्रधानमंत्री मोदी की 100 वीं मन की बात

देहरादून
ऐनलडेल पब्लिक हाई स्कूल, सेवक आश्रम रोड में आज प्रधान मंत्री नरेन्दर मोदी की 100 वीं मन की बात को सुनने के लिए विधार्थियों एवं स्टॉफ ने भागीदारी की
स्कूल में सभी ने प्रधान मंत्री नरेन्दर मोदी की मन की बात को ध्यान पूर्वक सुना तथा उसे अपने जीवन में अनुकरण करने की प्रेरणा ली l प्रधानाचार्य जी एस आनन्द तथा समस्त अध्यापक, अधियापिकाओं द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्दर मोदी के मन की बात मन से सुनी और उनके द्वारा मार्ग पर चलने को आत्मसात करने का प्रण लिया l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस आनन्द, भरत सिंह रावत, अधियापिकायें मेघा सिंह, अंजना सिंह, हेमवती नैथानी, एम कुंवर, संध्या, प्रतिमा, अलोक शालिनी, प्रीत, एवं सौरव, रविंदर तथा विद्यार्थी उपस्थिति थे l