पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की दादागिरी, खानपुर विधायक के कार्यालय पर की दिनदहाड़े फायरिंग, हरिद्वार पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया
देहरादून
हरिद्वार में पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने खुलेआम खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुँच दिनदहाड़े फायरिंग की। घटना के बाद हरिद्वार पुलिस भी एक्शन मोड़ में नजर आयी और देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से कुंवर प्रणव चैंपियन को हिरासत में लिया गया। आज दोपहर BJP के पूर्व विधायक चैंपियन ने खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की थी। अपनी हरकतों को लेकर चैंपियन हमेशा विवादों में रहे है। अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सीएम से बात की है।