चमन लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में पोषण सप्ताह के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, निबंध प्रतियोगिता, पौष्टिक भोजन तथा पोषण से संबंधित पोस्टर एवं चार्ट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

चमन लाल महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में दिनांक 1/09/2025 से दिनांक 7/09/2025 तक पोषण सप्ताह के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें गृह विज्ञान विभाग की विभिन्न छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता, पौष्टिक भोजन प्रतियोगिता तथा पोषण से संबंधित पोस्टर एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी का विषय पोषण से संबंधित था ।विभाग की अध्यक्षा डॉ नीतू गुप्ता इन विभिन्न प्रतियोगिताओं की संयोजक रही।उन्होंने बताया कि पोषण सप्ताह को मनाने का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को यह जानकारी प्रदान करना है कि उनको अपनी प्रत्येक दिन के आहार में किस प्रकार के भोजन को शामिल करना चाहिए । साथ ही उसे भोजन में कौन-कौन से पौष्टिक तत्व शामिल है इसकी जानकारी भी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए। छात्राओं ने अपने पोस्टर और पौष्टिक भोजन के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया और उन्होंने बड़ी प्रतिभा के साथ निर्णायक गण द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी बुशरा बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर ने प्रथम, कुमारी प्राची बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर ने द्वितीय, कुमारी लवी बी एससी प्रथम ने द्वितीय, कुमारी सलोनी बी ए फर्स्ट सेमेस्टर ने तृतीय तथा मुस्कान और मरियम बी ए प्रथम सेमेस्टर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
पौष्टिक भोजन प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन जो की पौष्टिकता से भरपूर थे, बनाए थे जिसमें तिल की गुड से बनी हुई पंजीरी आकर्षण का केंद्र रहे। पौष्टिक भोजन प्रतियोगिता में प्राची प्रथम, प्रियंका द्वितीय, सलोनी तृतीय तथा मरियम और लवी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता एम ए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, रजिया ने द्वितीय, दीपा तथा प्राची ने तृतीय एवं लवी और पूनम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक गण की भूमिका में डॉ हिमांशु कुमार तथा डॉक्टर आशुतोष शर्मा रहे ।इसके साथ ही पौष्टिक भोजन प्रतियोगिता में डॉक्टर रिचा चौहान एवं डॉ विधि त्यागी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता में डॉक्टर किरण शर्मा एवं डॉ मीरा चौरसिया ने निर्णायक गण की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय जी ने सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पोषण सप्ताह की बधाई दी ।व इसी प्रकार अपनी विषय से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग़ करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में डॉ अनामिका चौहान, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर नवीन कुमार, डॉ अपर्णा शर्मा शामिल रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में प्रयोगशाला सहायक श्रीमती रीना गुप्ता की विशेष भूमिका रही।