फरार वारंटीयो के विरूद्व दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 11 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

फरार वारंटीयो के विरूद्व दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 11 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

देहरादून

न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तो को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया ।

*1-कोतवाली डोईवाला*
थाना डोईवाला पुलिस द्वारा मा0न्या0 अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून से वाद संख्या 1153/2020 धारा 138 एनआई एक्ट मे वारण्टी सुनील मण्डल पुत्र डोमी मण्डल को वारण्ट की तामिल किये जाने के क्रम मे दिनांक 08.07.2024 को गिरफ्तार किया गया

*नाम/पता गिरफ्तार वारण्टी*
सुनील मण्डल पुत्र डोमी मण्डल निवासी वार्ड न0-97 कुआंवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 33 वर्ष

*2- कोतवाली पटेलनगर*
माननीय न्यायालय अपर जिला जज एफटीसी पोक्सो एक्ट जनपद देहरादून से वाद सं0-43/2018, मु0अ0सं0 -73/2018, धारा 363/376(डी)/511/120बी भादवि व 8/18 पोक्सो अधि0 से वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त इन्तजार पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
इन्तजार पुत्र यासीन निवासी टाडा भनेडा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 26 वर्ष ।

*3-थाना सहसपुर*
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालयो से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट के शत प्रतिशत निष्पादन किये जाने के क्रम मे दिनांक 08.07.24 की रात्रि व दिनांक 09.07.24 को थाना क्षेत्र से निम्न 08 वारन्टियो को गिरफ्तार किया गया है

*नाम/पता गिरफ्तार वारण्टी*
1- साजिद पुत्र वहीद निवासी हिन्दुवाला सभावाला उम्र-32 वर्ष (वाद सं0-एसएसटी-72/23 धारा 135 वि0अधि0)
2- सीतो पत्नी मांगेराम निवासी तिपरपुर शिमला बाई पास रोड थाना सहसपुर देहरादून उम्र-35 वर्ष (वाद सं- 5030/23 धारा 60 आबकारी अधि0)
3- सुमन पत्नी प्रदीप निवासी शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र-30 वर्ष(वाद स0 1361/19 धारा 60 आबकारी अधि0)
4- प्रदीप कुमार पुत्र श्री कर्म सिंह निवासी ग्राम लखनवाला नेवट पो0ओ0 जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र-39 वर्ष,(परिवाद सं0- 656/2019 व परिवाद सं0- 656/2019 धारा 138 एन0आई0एक्ट)
5- बलजीत सिंह पुत्र श्री अत्तर सिंह निवासी ग्राम नयागांव जमनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून
(वाद संख्या- 20/23 मु0अ0स0-81/2021 धारा 135 विद्युत अधि0)
6- नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र- 30 वर्ष (वाद संख्या- 117/2023 मु0अ0स0- 303/22 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट)
7- नदीम पुत्र मशरूफ निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र- 24 वर्ष(परिवाद सं0- 160/2021 व धारा 25/4 आर्म्स एक्ट )
8- जाबिर उर्फ जागीर पुत्र तस्सदुक निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र-22 वर्ष (वाद संख्या- 1203/18 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट)

*4- कोतवाली नगर*

माननीय न्यायालय से वाद संख्या 1870/22 धारा 138 NI act में निर्गत गैरजमानती अधिपत्र की तामील में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभि0 को आज दिनॉक 09/07/2024 को मोती बाजार से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त-*

अमित कुमार अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी 115 मोती बाजार थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र 38 वर्ष

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *