अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, जमीन धोखाधड़ी के अभियोग में विगत 2 वर्षों से फरार चल रहा अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, जमीन धोखाधड़ी के अभियोग में विगत 2 वर्षों से फरार चल रहा अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून

वांछित/इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को वांछित/ इनामी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए गए है, उक्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा वांछित व इनामी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा थाना डोईवाला पर वर्ष 2022 मे पंजीकृत जमीनी धोखाघडी से सम्बन्धित मु0अ0स0 408/22 धारा- 420/467/468/471/120बी भादवि बनाम मंजीत आदि मे 02 वर्ष फरार/वांछित चल रहे अभियुक्त मौ0 हसन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी नियामवाला मारखमग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 62 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भुड्डी देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश कर जिला कारागार में दाखिल किया गया। पुलिस द्वारा पूर्व में उक्त अभियोग में अभियुक्त के 03 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जिनकी गिरफ्तारी के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त पिछले 02 वर्षो से अपनी पहचान छुपाकर लगातार अपने ठिकाने बदलकर रह रहा था, डोईवाला पुलिस को निजि सूचना तन्त्र से जानकारी हुई कि अभियुक्त उपरोक्त वर्तमान मे अपनी बहन के घर ग्राम भुड्डी मे अपनी पहचान छुपाकर निवास कर रहा है, डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार किये जा रहे प्रयासो के फलस्वरूप अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अभियुक्त मौ0 हसन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी नियामवाला मारखमग्रान्ट, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 62 वर्ष

*पुलिस टीम*

01- उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी हर्रावाला)
02- हे0का0 दरबान नेगी
03- कानि0 विकास रावत

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *