लाखों रु० कीमत के मादक पदार्थो के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित 2 नशा तस्करों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, अभियुक्तों के कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक हुई बरामद

लाखों रु० कीमत के मादक पदार्थो के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित 2 नशा तस्करों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, अभियुक्तों के कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत की अवैध स्मैक हुई बरामद

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि”* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसका विवरण निम्नवत है।

*कोतवाली विकासनगर*

दिनांक -10/01/2026 को विकासनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अम्बाडी डाकपत्थर क्षेत्र के पास से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त इंतजार उर्फ जादू पुत्र सलीम निवासी बस अड्डे के पास जीवन गढ़, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष को लगभग 03 लाख रुपये मूल्य की 9.78 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0, आर्म्स एक्ट, चोरी तथा अन्य आपराधिक मामलों के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

इंतजार उर्फ जादू पुत्र सलीम निवासी बस अड्डे के पास जीवन गढ़, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 32 वर्ष

*बरामदगी*

09.78 ग्राम अवैध स्मैक
*(अनुमानित मूल्य लगभग 03 लाख रुपये)*

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-*

1- मु0अ0स0- 03/2017 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
2- मु0अ0स0- 98/2017 धारा 380/411 भादवि
3- मु0अ0स- 130/2017 धारा 380/411 भादवि
4- मु0अ0स0- 325/2017 धारा 110जी सीआरपीसी
5- मु0अ0स0- 388/2017 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट
6- मु0अ0स0- 167/2020 धारा 8/21 NDPS ACT
7- मु0अ0स0- 356/2020 धारा 8/21 NDPS ACT
8- मु0अ0स0- 383/2021 धारा 8/21 NDPS ACT
9- मु0अ0स0- 293/2022 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
10- मु0अ0स0- 382/2022 धारा 25/4 आर्म्म एक्ट
11- मु0अ0स0- 333/2023 धारा 25/4 आर्म्म एक्ट

*थाना सेलाकुई*

सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक: 10/1/26 को 01 अभियुक्त निशुल चौधरी को 16.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद स्मैक को सहारनपुर से विमल चौधरी नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाना बताया गया। अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

निशुल चौधरी पुत्र नवाब सिंह निवासी गंगो सहारनपुर हाल निवासी बंजारा गली सेलाकुई, उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी:-*

1- 16.60 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये)*

*नाम पता वांछित अभियुक्त*

1- विमल चौधरी निवासी सहारनपुर हाल निवासी सुदौवाला वाला प्रेम नगर

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *