4 साल की नाबालिक बच्ची के अपहरण की घटना का 24 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा, बच्ची को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
देहरादून
दिनाँक 09/11/2024 को एक व्यक्ति द्वारा थाना डालनवाला पर घर के पास खेलते हुए उनकी 04 वर्षीय बच्ची के गायब होने संबंध में सूचना दी गई थी, जिस पर तत्काल थाना डालनवाला पर अपहरण का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल एसओजी, AHTU, स्थानीय पुलिस की 07 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, साथ ही सभी थाना क्षेत्रो में बच्ची की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए तथा टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए।
गठित टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरो व सर्विलांस के माध्यम से बच्ची की तलाश शुरू की गई, साथ ही सभी संधिक्त स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टेंपो स्टैंड्स, धर्मशाला/ आश्रम आदि में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा चैक किए गए लगभग 200-300 कैमरों की फुटेजो के अवलोकन से एक युवक की बच्ची को लेकर जाने की फुटेज पुलिस को मिली, जिसकी लास्ट लोकेशन दर्शनलाल चौक के पास मिली। इस आधार पर सभी टीमों के द्वारा एक बेहतरीन समन्वय से प्रयास करते हुए पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा कनक चौक के पास से एक विधी विवादित किशोर को संरक्षण में लेते हुए उसके कब्जे से नाबालिक बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।
*पुलिस टीम*
*टीम – 01 – एसओजी टीम :-*
निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट मय एसओजी टीम *(सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन)*
*टीम – 02 :-*
निरीक्षक प्रदीप पंत, प्रभारी AHTU मय टीम *(धर्मशाला व अन्य संभावित स्थानों पर तलाश)*
*टीम – 03*
1- उ0नि0 सतवीर भंडारी, चौकी प्रभारी आराघर
2- उ0नि0 प्रवीन पुंडीर
3- कां0 आदित्य राठी
*(घटनास्थल को आसपास परिजनों/आमजन से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करने हेतु)*
*टीम – 04:-*
1- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी
2- हे०कां० भगवान सिंह
*टीम – 05 :-*
1- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि, चौकी प्रभारी नालापानी
2- कां० श्रीकांत मलिक व अन्य
*(उपरोक्त दोनो टीमें धर्मशाला, आश्रमों की तलाशी व संधिक्तो के पूर्व इतिहास की जानकारी हेतु)*
*टीम – 06 :-*
1- उ०नि० विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी हाथीबड़कला मय एसओजी टीम *(रेलवे स्टेशन/ बस स्टैंड/ टेंपो स्टैंड आदि स्थानों में तलाश)*
*टीम – 07*
1- उ0नि0 देवेंद्र गुप्ता
2- उ0नि0 संदीप चौहान
3- कां0 सत्यम कुमार
4- कां0 मनीष रावत *(सर्च टीम)*