वाहन चोरी की अलग अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटनाओ को अंजाम देने वाले 2 शातिर वाहन चोर आये दून पुलिस की गिरफ्त में, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 2 दुपहिया वाहन हुए बरामद
देहरादून
01: दिनांक 24/10/2025 को वादी गिरधर गोपाल निवासी पित्थुवाला पटेलनगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर तहरीर दी गई कि उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एके-5673 रंग सफेद को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।
02: दिनाँक 25-10-2025 को वादी वीरेन्द्र सिंह रावत निवासी लेन नम्बर 07 ए ग्रीन सिटी काँलोनी निकट जियो पैट्रोलपम्प बडोवाला देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा उनकी स्कूटी संख्या : यू0के0-12-ए-7703 रंग सफेद को चोरी किये जाने के सम्बन्ध में दी।
दोनो घटनाओ के संबंध में कोतवाली पटेलनगर पर क्रमश: मु0अ0सं0: 559/2025 व मु0अ0सं0: 570/2025 धारा 303(2)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटनाओं ले अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थलों के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये/जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक: 28-10-25 को मुखबिर की सूचना पर बलूनी स्कूल जाने वाले रास्ते के पास से 02 अभियुक्तों 01-शहवान पुत्र गुलसोबर निवासी मोरोवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून उम्र 23 वर्ष तथा 02- शाहरुख पुत्र अकरम निवासी सी 24 टर्नर रोड मोरोवाला देहरादून उम्र 27 वर्ष को उक्त घटनाओं में चोरी की गई स्कूटियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम दिया गया था। पूछताछ में दोनो अभियुक्तों का पूर्व भी वाहन चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- शहवान पुत्र गुलसोबर निवासी मोरोवाला, थाना क्लेमनटाउन, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
2- शाहरुख पुत्र अकरम निवासी सी 24 टर्नर रोड मोरोवाला, देहरादून, उम्र- 27 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- यू0के0-07-एके-5673 एक्टिवा सफेद रंग
2- यू0के0-12-ए-7703 एक्टिवा सफेद रंग
*पुलिस टीम :-*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- अ0उ0नि0 सुभाष कुमार
3- का0 विनोद राणा
4- का0 प्रदीप कुमार
