जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे के प्रति किया जागरूक

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को नशे के प्रति किया जागरूक

देहरादून

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

*01: थाना रायपुर*:

अभियान के अन्तर्गत चौकी मालदेवता क्षेत्रान्तर्गत स्थित सोडा सरोली मे क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, महिलाओं,युवकों, तथा आम जनमानस के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान उपस्थित नौजवानों व आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभाव एवं नशामुक्त राज्य के स्थापन हेतु पुलिस को सहयोग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम मे नशामुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्सी/पोस्टर लगाकर नशा-मुक्ति के सम्बन्ध मे शपथ दिलाई गयी। स्थानीय लोगो को थाना पुलिस व देहरादून एएनटीएफ टीम के नम्बर संबंधी पम्पलेट वितरित किये गये।

*02: थाना सहसपुर:*

थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सहसपुर में एनएसएस समिति के सदस्यो व छात्र छात्राओं के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । सभी लोगो के साथ शपथ दोहराई गई व जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया आम जन मानस, छात्र-छात्राओं, नशा पीडितो नशे के दुष्प्रभाव व हानियों से अवगत कराया गया तथा उपस्थित सभी लोगो व स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो से अन्य लोगो को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

*03: थाना त्यूणी:*

त्यूणी पुलिस द्वारा आम जनमानस के साथ अटाल बाजार में जनजागरूकता बैठक का आयोजन कर बैठक में उपस्थित समस्त आमजनमानस को नशे के विरुद्ध शपथ व पैम्पलैट वितरण कर जनजागरूक अभियान चलाया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान उपस्थित लोगों को जीवन मे नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने की साथ ही सभी से अपेक्षा भी की गयी कि अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नम्बर उपलब्ध कराये गये।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *