दून पुलिस ने अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर जाना उनका हाल, बुजुर्गों ने एसएसपी दून द्वारा की गई पहल की करी सराहना, कहा हमारे अपने हमें भूले, दून पुलिस ने पूछा हाल चाल

दून पुलिस ने अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर जाना उनका हाल, बुजुर्गों ने एसएसपी दून द्वारा की गई पहल की करी सराहना, कहा हमारे अपने हमें भूले, दून पुलिस ने पूछा हाल चाल

देहरादून

*दून पुलिस का अभियान जारी।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 01.11.2024 को दून पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत रहने वाले सीनियर सिटीजन की कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर सहायता हेतु चीता पुलिस कर्मियों तथा उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बर नोट कराये गये।
इसी क्रम में ग्राम लिस्टाबाद निवासी एक बुजुर्ग महिला से मुलाकात के दौरान उक्त बुजुर्ग महिला भावुक होकर रोने लगी तथा उनके द्वारा बताया गया कि उनकी कुशलता पूछने आज तक उनका कोई भी रिश्तेदार नहीं आया। किन्तु दून पुलिस कप्तान द्वारा की गई इस पहल से अब पुलिस द्वारा बुजुर्गों को वरियता देते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ उनकी हर सम्भव सहायता की जा रही है। जिसके लिये दून पुलिस प्रशंसा की हकदार है।
बुजुर्ग महिला तथा अन्य थाना क्षेत्रों के सीनियर सिटीजन द्वारा भी दून पुलिस तथा एसएसपी देहरादून का आभार प्रकट किया गया। दीपावली के पावन पर्व पुुलिस टीम द्वारा बुज़ुर्गों से मुलाकात के दौरान उन्हें दीपावली के पावन पर्व की बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण भी किया गया।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *