जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनाँक 29-05-2025 को वादी जयप्रकाश पुत्र ललता प्रसाद निवासी ग्राम अमशाह तहसील नवाबगंज थाना हाफिजगंज जिला बरेली उ0प्र0 द्वारा कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्त अमरपाल द्वारा वादी के भाई त्रिवेन्द्र सिंह के साथ गाली गलौच तथा हाथापाई करते हुए उन्हें मकान की दूसरी मंजिल से लात मारकर नीचे फेंक दिया, जिसमें वादी का भाई त्रिवेन्द्र गम्भीर रुप से चोटिल हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-250/2025 धारा 109(1)/352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अमर पाल पुत्र पुतुलाल निवासी ग्राम अमशाद थाना हाफिसगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष को दिनाँक 31-05-2025 को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त अमरपाल द्वारा बताया गया कि वो और त्रिवेन्द्र आपस में चाचा भतीजे है तथा एक ही जगह रहते है। दिनाँक 28-05-2025 को दोनों घर में पार्टी कर रहे थे, इस दौरान शराब जे नशे में किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। नशे की हालत में अभियुक्त ने आवेश में आकर पीड़ित को लात मार दी, जिससे वो छत से नीचे गिर गया और उसे काफी चोटे आयी, घटना से अभियुक्त अत्यधिक डर गया था तथा मौके से भाग गया था। अभियुक्त देहरादून छोड़कर कही बाहर भागने की फिराक में था पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

*नाम पता अभियुक्त-*

अमर पाल पुत्र पुतुलाल निवासी ग्राम अमशाद थाना हाफिसगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, कोतवाली पटेलनगर
2-उ0नि0 महावीर सिंह
3-कानि0 अरविन्द बर्थवाल
4-कानि0 विपिन कुमार

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *