देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रही 2 बांग्लादेशी महिला नागरिकों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में भी आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर किया गया था डिपोर्ट

देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रही 2 बांग्लादेशी महिला नागरिकों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में भी आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर किया गया था डिपोर्ट

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में संघन सत्यापन अभियान/धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड करने वाले तथा छदम वेष धारण करके लोगो को भय अथवा लोभ दिखाकर ठगने वाले फर्जी बाबाओं के विरूद्ध आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत प्रभावी चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में लगातार आपरेशन कालनेमि के अन्तर्गत प्रभावी अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्त के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इसी क्रम मे कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस, एल0आई0यू0 तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चलाये जा रहे प्रभावी चैकिंग अभियान के दौरान पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से 2 संदिंग्ध महिलाएं मिली, जिनसे गहनता से पूछताछ करने तथा तलाशी लेने पर दोनो महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। दोनो महिलाओ द्वारा अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना स्वीकार किया गया।

दोनो महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया, जिसके आधार पर दोनो अवैध बाग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश डिपोर्ट किये जाने के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

आपेरशन कालनेमि के अन्तर्गत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 5 बाग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर डिपोर्ट तथा 7 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। गिरफ्तार दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनको डिपोर्ट किया जाएगा।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1- यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां नि0 मकान/होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम/गली तेर रतन पो0 सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम सिलहट बांग्लादेश।

2- राशिदा बेगम पुत्री मौहम्मद उल्ला नि0 ग्राम रामों थाना व जिला चटग्राम बांग्लादेश

*पुलिस टीम:-*

1- उ0नि0 कल्पना सजवान, एलआईयू सहसपुर.
2- उ0नि0 सन्दीप लोहान, एसओजी देहरादून।
3- कां0 गौतम कुमार – एलआईयू देहरादून।
4- हे0कां0 प्रदीप कुमार- एलआईयू देहरादून।
5- का0 ललित, एसओजी देहरादून।6- का0 आशीष, एसओजी देहरादून।
7- का0 पंकज, एसओजी देहरादून।
8- म0का0 गीता रावत, थाना पटेल नगर

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *