धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के बीसीए विभाग ने विभागीय परिषद का किया गठन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

टिहरी
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर ने बीबीए, बीसीए और बीएससी गृह विज्ञान विभागों ने संयुक्त रूप से विभागीय छात्र परिषद अंतर्गत परिषद का गठन तथा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभागीय परिषद का गठन किया गया और भाषण, पोस्टर मेकिंग और प्रश्नोत्तरी जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बीसीए विभाग प्रभारी श्री देवेंद्र कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बीसीए विभाग छात्र परिषद में अध्यक्ष आयुषी पुंडीर, उपाध्यक्ष धीरज पांडे, सचिव मयंक पोखरियाल, सह सचिव अदिति और कोषाध्यक्ष निर्मल कैंतुरा बने।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डॉक्टर यू.सी. मैठानी, ने इन गतिविधियों को छात्रों के सर्वांगीण विकास का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कक्षा उपस्थिति में सुधार के लिए भी निर्देश दिए।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. पोखरियाल, डॉ. विजय प्रकाश और डॉ. जितेंद्र नौटियाल शामिल थे। कार्यक्रम में मह्त्वपूर्ण योगदान देते हुए संपूर्ण कार्यक्रम का छायांकन विशाल त्यागी ने किया। संचालन का जिम्मा डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. सोनी तिलारा, डॉ. ज्योति, तथा बीसीए विभाग की छात्राएं आयुषी और अंशिका ने संभाला। विभाग के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , डॉ. सोनी तिलारा, डॉ. ज्योति तथा बी०बी०ए० एवम बी०एस्०सी० गृह विज्ञान के छात्र छात्राओं का विषेश योगदान रहा। देवेंद्र कुमार ने मीडिया प्रभारी डॉ० विक्रम बर्त्वाल का भी आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में डॉ० सूधा रानी, डॉ० रंजीता जौहरी, डॉ० चेतन भट्ट, विशाल त्यागी,श्रीमती रचना, सुश्री रंजना, श्रीमती भागेश्वरी, शीशपाल और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने छात्रों को प्रेरित करने और नए विचारों को जन्म देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
________________________________________