4 माह से वेतन न मिलने पर आक्रोश में है एमकेपी (पी०जी०) कालेज के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

देहरादून
एम०के०पी० (पी०जी०) कालेज, देहरादून के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा विगत 04 माह से लम्बित वेतन का भुगतान न होने के कारण एक आवश्यक बैठक आहुत की गयी. जिसमें जगमोहन सिंह (संरक्षक), हुकम सिंह नेगी (अध्यक्ष), मुकेश कुमार (उपध्यक्ष), तरूण कुमार सिंह (सचिव), सुजीत कुमार (राह-सचिव), सुभाष बन्द (कोषाध्यक्ष) एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
उपरोक्त के सम्बन्ध में पूर्व में महाविद्यालय एसोसिएशन द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तराखण्ड के माध्यम से मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड तथा सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन को वेतन निर्गत किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था, जिस पर आतिथि कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे समस्त कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया है कि कर्मचारी वेतन न आने के विरोध स्वरुप काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगें तथा वेतन की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों से पुनः निवेदन किया जायेगा।
वेतन न आने के कारण कर्मचारी वर्ग आर्थिक कठिनाईयों से जूझ रहे हैं। विगत 04 माह का वेतन न आने के कारण कर्मचारियों के सम्मुख जीवन-यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। इसी क्रम में कर्मचारियों द्वारा आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया गया।