विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, नया कनेक्शन लगाने के नाम पर मांग रहे थे रिश्वत

विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, नया कनेक्शन लगाने के नाम पर मांग रहे थे रिश्वत

देहरादून

विद्युत विभाग, उपखण्ड मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून के लाईनमैन शशेन्द्र सिंह रावत और प्रमोद, हेल्पर लाईनमेंन रू0 4,500 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार।

शिकायतकर्ती ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि मेरे मकान को बने हुये 10 साल हो गये है पहले मेरे मकान में बिजली मीटर का कनेक्शन मेरे बेटे के नाम पर था। मैने दिनाँक 22-02-2024 को अपने नाम से एक किलोवाट का नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में आवेदन किया था । तदुपरांत मेरे द्वारा क्षेत्र के लाईनमैन शशेन्द्र सिंह रावत से संपर्क किया गया तो शशेन्द्र रावत अपने साथी प्रमोद के साथ मेरे आवास पर आये। और बताया कि आपका कनेक्शन तो निरस्त हो गया तथा दोबारा जल्दी कनेक्शन लगाने के नाम पर रू.5000/- रिश्वत की मांग जा रही है। शिकायतकर्ती उसके विरूद्द कानूनी कार्यवाही चाहती है ।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गोपनीय जाँच किये जाने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 07-05-2024 को 1- शशेन्द्र सिंह रावत, लाईनमैन, 2- प्रमोद, हेल्पर लाईनमेंन, को विद्युत विभाग, उपखण्ड मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून को महेन्द्र चौक, प्रेमनगर देहरादून से शिकायतकर्ती से रू0 4,500 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ जारी है। उक्त्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा ।

निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *