डीएम के आदेश पर बकायेदारो पर चला राजस्व विभाग का चाबुक, खनन कारोबारी, बिल्डरो सहित बकायेदारो के घर हुई छापेमारी, सम्पत्ती कुर्क कर 40 लाख की नकद हुई वसूली

डीएम के आदेश पर बकायेदारो पर चला राजस्व विभाग का चाबुक, खनन कारोबारी, बिल्डरो सहित बकायेदारो के घर हुई छापेमारी, सम्पत्ती कुर्क कर 40 लाख की नकद हुई वसूली

देहरादून

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बकायेदारों से राजस्व वसूली के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज तहसील सदर अन्तर्गत उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि एवं तहसीलदार सदर मौ शादाब के नेतृत्व में वसूली अभियान चलाया गया। अभियान इस दौरान उक्त बकायेदारों की धरपककड़ करते हुए छापेमारी की गयी। सभी की सम्पत्ति कुर्क की गयी है, जिसे बेचकर सरकारी धन की वसूली की जायेगी। छापेमारी के दौरान लगभग 40 लाख रुपये वसूले गये। खनन, रेरा, स्टाम्प, सिक्का, सरकारी बैंक आदि के बकायेदारों के विरूद्ध राजस्व वसूली का अभियान चलाया गया।
बकायेदारों में प्रदीप अग्रवाल खनन देयक 15 करोड, ललित कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी बालावाला 2 करोड़, निधि शर्मा पत्नी नवनीत शर्मा एक करोड़ 16 लाख, लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन सेवला खुर्द एक करोड़ 36 लाख, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति बल्लूपुर 28 लाख, नीतीश पँवार पुत्र दिलबाग सिंह सेनेटरी स्टोर हरिद्वारबायपास, शिव देव मार्या व्यासा इंफ़्रा एक करोड़ 38 लाख, महेंद्र सिंह बिष्ट माजरा 22 लाख, नरेंद्र बलूनी जीआर रियलकॉन एक करोड़ 50 लाख, सचिन त्यागी आर्यन अपार्टमेंट 1 करोड़, सूरज सिंह नेगी पुत्र केसर सिंह नेगी निवासी केसरवाला 80 लाख, सिक्का 07 करोड़ रूपये, राजस्व वसूली की जानी है।
टीम में नरेश डोरा संग्रह अमीन, सहजराम यादव संग्रह अमीन, मिथुन वालिया संग्रह अमीन,दीपक भंडारी संग्रह अमीन,शुभम भंडारी तहसीलदार सम्मिलित रहे।

The post डीएम के आदेश पर बकायेदारो पर चला राजस्व विभाग का चाबुक, खनन कारोबारी, बिल्डरो सहित बकायेदारो के घर हुई छापेमारी, सम्पत्ती कुर्क कर 40 लाख की नकद हुई वसूली first appeared on Doonhulchul.

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *