हेरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एवं सीनियर बॉयज टेबल टेनिस टूर्नामेंट, टीम प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में हेरिटेज ने डीआईएस रिवरसाइड को हराया

हेरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एवं सीनियर बॉयज टेबल टेनिस टूर्नामेंट, टीम प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में हेरिटेज ने डीआईएस रिवरसाइड को हराया

देहरादून

द हेरिटेज स्कूल में आयोजित प्रथम हेरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एवं सीनियर बॉयज टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सीनियर बॉयज के एकल वर्ग में ध्रुव चौधरी ने अधिराज सिंह को 3-0 से हराया l

टीम प्रतियोगिता में सीनियर ब्वायज के एकल वर्ग में पहला मैच अधीराज सिंह और ध्रुव चौधरी के बीच खेला गया। जिसमें ध्रुव चौधरी 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता।

जूनियर वर्ग मे पहला मैच पूल ए में कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल और द हेरिटेज स्कूल (ए) के बीच खेला गया। जिसमें कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल 3-0 सेट स्कोर से जीता।

सीनियर ब्वायज के एकल वर्ग का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच अखिल सुन्दरियाल और कृष्णा के बीच खेला गया। जिसमें कृष्णा कुमार 3-0 सेट स्कोर से जीता।

टीम प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का मैच पूल बी में द हेरिटेज स्कूल और दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड के बीच खेला गया। जिसमे द हेरिटेज स्कूल 3-0 सेट स्कोर से जीता।

जूनियर व्यायज के एकल वर्ग मे दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पार्थ सूद रद हेरिटेज स्कूल और सहज कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें पार्थ सूद ने उनसेटस्कोर से जीता।

जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मृगांक कोहली और अनमोल कुमार दे हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें मृगांक कोहली 3-0 के सेट स्कोर से मैच जीता।

जूनियर ब्वायज के एकल वर्ग में चौथा क्वार्टरफाइनल मैच विवान घोष दिआर्यन स्कूल और दिव्यांशु यादव द आर्यन स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें दिव्यांशु यादव 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीता

सीनियर एकल वर्ग का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच श्रीयांश रावत और अरिहंत गुप्ता के बीच खेला गया। जिसमे 3-0 सेट स्कोर से मैच जीता

सीनियर ब्वायज टीम प्रतियोगिता में मैंच द हेरिटेज स्कूल (बी) और आर्यन स्कूल के बीच खेला गया। द हेरिटेज स्कूल (बी) ने 3-1 के सेट स्कोर से मैच जीता।

सीनियर एकल वर्ग का चौथा क्वाटर फाइनल मैच युवराज चौधरी और 1मदित जैन के बीच खेला गया जिसमें मुदित जैन ने 3-1 सेट स्कोर से मैच जीता।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *