रात्रि में लावारिस अवस्था मे घूम रही लापता नाबालिग बच्ची को दून पुलिस ने सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द

रात्रि में लावारिस अवस्था मे घूम रही लापता नाबालिग बच्ची को दून पुलिस ने सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द

देहरादून

देर रात्रि को  नीरज कुमार पुत्र स्व0  सत्यनारायण निवासी 57/1 त्यागी रोड निकट अम्बर पैलेैस आहुजा फास्ट फुड देहरादून व शीतल पत्नी नीरज कुमार निवासी उपरोक्त द्वारा थाना कोतवाली को सूचना दी गयी कि प्रिंस चौक के पास एक बच्ची उम्र लगभग 09 वर्ष लावारिस स्थिति में घूम रही है। सूचना पर पुलिस कर्म0गण का0 1618 प्रदीप रावत व पीआरडी अंकुश कुमार द्वारा उक्त बच्ची को थाने लाया गया। बच्ची मानसिक रूप से थोडा विक्षिप्त लग रही थी, जो केवल अपना नाम शीतल बता रही थी, इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुये कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना जनपद के समस्त थानों/ रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रेषित की गयी किन्तु कोई लाभप्रद जानकारी नही हो पायी। कुछ समय पश्चात कोतवाली में नियुक्त का0 876 राकेश सती, जो पूर्व में थाना नेहरूकॉलोनी में नियुक्त रह चुका है , उसके द्वारा बच्ची को पहचानकर बताया गया कि उक्त बच्ची थाना नेहरूकालोनी क्षेत्र की रहने वाली है , जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो पूर्व में भी अपने घर से कही चली गयी थी। जिस पर चौकी जोगीवाला थाना नेहरूकालोनी से सम्पर्क कर परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें थाने बुलाकर बच्ची को उसकी माता श्रीमती रूपम देवी पत्नी सकल देव शाह निवासी चकशाह नगर शिवलोक कॉलोनी थाना नेहरूकालोनी देहरादून के सुपुर्द किया गया। बच्ची की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *