मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग लोक्शन, प्रदेश के सभी 11729 बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है कड़ी–विजय कुमार जोगदंडे
देहरादून
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए प्रदेश के सभी 11729 बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है इसके साथ ही करीब 50 फ़ीसदी बूथों को वेब कास्टिंग से जोड़ा जा रहा है जिसके लिए वेब कास्टिंग टीम भी बना दी गई है जबकि जो भी कंपनी इस वेब कास्टिंग को तैयार कर रही है उन्हें साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिला स्तर और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएं जिससे कंट्रोल रूम के जरिए वेब कास्टिंग किए गए बूथ की निगरानी की जा सके…अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि वेब कास्टिंग के लिए 5892 ऐसे बूथों को चिन्हित किया गया है जहां नेटवर्किंग की समस्या नहीं है वेब कास्टिंग के अलावा चुनाव ड्यूटी में आए कर्मियों के लिए सभी 11729 बूथ पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के साथ साथ आपातकालीन स्थिति के लिए सभी मतदान अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों, हैली सर्विस, नजदीकी पुलिस स्टेशन, अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस की डिटेल दी जा रही है।