नानकमत्ता डेरा प्रमुख के पार्थिव शरीर को देखकर भावुक हुए सीएम, श्रद्धांजलि दे कर परिवार को बँधाया ढांढस ,पुलिस को दिए सख्त कार्यवाई के निर्देश

नानकमत्ता डेरा प्रमुख के पार्थिव शरीर को देखकर भावुक हुए सीएम, श्रद्धांजलि दे कर परिवार को बँधाया ढांढस ,पुलिस को दिए सख्त कार्यवाई के निर्देश

उधमसिंह नगर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को नानकमत्ता के डेरा प्रमुख  तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने दिवगंत आत्मा की शांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने स्व0 तरसेम सिंह के परिजनों से भी भेंट की तथा उन्हें सांत्वना प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस महानिदेशक को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों को अतिशीघ्र समाज और मानवता के दुश्मन इन हत्यारों को गिरफ्तार करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन कर दिया गया है।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *