सार्वजनिक स्थान पर दबंगई दिखाना पडा भारी, दून पुलिस ने उतारी खुमारी, शादी समारोह के दौरान हुए मामूली विवाद पर अभियुक्त द्वारा दूसरे पक्ष के वाहन में की थी तोड फोड

सार्वजनिक स्थान पर दबंगई दिखाना पडा भारी, दून पुलिस ने उतारी खुमारी, शादी समारोह के दौरान हुए मामूली विवाद पर अभियुक्त द्वारा दूसरे पक्ष के वाहन में की थी तोड फोड

देहरादून

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो, जिसमें एक युवक कार सवार को दबंगई दिखाते हुए वाहन में तोड-फोड करता हुआ दिखाई दे रहा है, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। वायरल वीडियो की जांच में उक्त वीडियो नेहरू कालोनी क्षेत्र से सम्बन्धित होना पाया गया, जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी द्वारा वीडियो मे दिख रहे व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो उक्त व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी नकरौंदा के रूप में हुई, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहाँ उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

*विवरण अभियुक्त:-*

रघुवीर सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *