युवक पर जान लेवा हमला करने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक पर जान लेवा हमला करने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 02/07/2025 को थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी अर्मन डोभाल पुत्र देवेंद्र डोभाल निवासी वैभव बिहार नवादा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया की आशीष राघड व उसके साथियों द्वारा भंडारी चौक मोथरो वाला में उसके साथ लाठी डंडों के साथ मारपीट की, जिसमें वादी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थना पत्र की जांच के उपरांत थाना नेहरू कॉलोनी पर घटना के संबंध में मु०अ०सँ०- 246/25 धारा 118(1)/191(2)/ 309 (4) पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 126(2),127(2)190 bns की वृद्धि की गई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। ज़िज़ पर आज दिनांक 12/07/2025 को पुलिस द्वारा घटना में शामिल 08 अभियुक्तों को मोथरोवाला से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- आशीष रांगड़ पुत्र प्रताप सिंह रांगड़, निवासी- लेन नं0 1,द्वारिका पुरम,मोथरोवाला दे0दून उम्र 30 वर्ष
2- सार्थक राणा पुत्र मनुज राणा निवासी- मॉडल कालोनी धर्मपुर दे0दून उम्र 20 वर्ष
3- काव्य रावत पुत्र संजय रावत निवासी- लेन0 07, पंचायत भवन रोड बंजारावाला उम्र 22 वर्ष
4- आयुष डंगवाल पुत्र प्रकाश डंगवाल निवासी- दुर्गा म्ंदिर के पास बंजारावाला चौक देहरादून, उम्र 23 वर्ष
5- आदेश थापा पुत्र गुरू थापा निवासी- लेन नं0 02,राजेश्वरी कालोनी, बंजारावाला दे0दून उम्र 19 वर्ष
6- अंकित पासी पुत्र अनिल पासी निवासी- नयागाँव अजबपुर खुर्द दे0दून उम्र 25 वर्ष
7- दिव्यांशु पुत्र मनोहर लाल निवासी- लोहार गली बंजारावाला दे0दून उम्र 20 वर्ष
8- ऋषभ असवाल पुत्र जितेंद्र सिंह असवाल निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी देहरादून उम्र 27 वर्ष

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *