सहारनपुर से देहरादून आ रही कार ट्रोले से टकराई, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

सहारनपुर से देहरादून आ रही कार ट्रोले से टकराई, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

देहरादून

देर रात देहरादून की ओर आ रही एक तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार ट्रोले से टकरा गई, जिससे उसमें सवार पांच युवकों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भीषण सड़क हादसा सुबह लगभग 03:10 बजे आशारोड़ी के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की कार (HR 42 E 2701) सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी, तभी आशारोड़ी के पास आगे चल रहे सीमेंट लदे ट्रोले (HR 63 F 5353) से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में घायल पांचों युवक हरियाणा के विभिन्न जिलों के निवासी हैं:

मृतकों के नाम-पते:

1. अंकुश पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत

2. पारस पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत

3. अंकित पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद

4. नवीन पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक

घायल:
विनय पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत – जिनका उपचार दून अस्पताल में जारी है।

सूचना मिलते ही थाना क्लेमेंटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 सेवा के माध्यम से कोरोनेशन व दून अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मृतकों व घायल के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार (निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात कोतवाली, जिला सहारनपुर) से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे से जुड़ी अग्रिम कार्रवाई जारी है।

पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या इसमें लापरवाही की कोई और वजह भी सामने आती है।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *