दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई आया दून पुलिस की गिरफ्त में, सीबीएसई द्वारा आयोजित पोस्ट लैब असिस्टेंट की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था अभियुक्त

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई आया दून पुलिस की गिरफ्त में, सीबीएसई द्वारा आयोजित पोस्ट लैब असिस्टेंट की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था अभियुक्त

देहरादून

*थाना कैंट*

दिनांक 18/05/2025 को सीबीएसई द्वारा पोस्ट लैब अस्सिस्टेंटकी परीक्षा का आयोजन किया गया था, उक्त परीक्षा हेतु थाना कैंट क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय F.R.I. में बनाये गये परीक्षा में द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी सौरभ सिंह पुत्र पप्पू सिंह के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति श्री चन्द पुत्र सेधी लाल निवासी नगला गोकुल पोस्ट चंद्रावर फिरोजाबाद परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, जो BIOMETRIC उपस्थित से मिलान न होने पर पकड में आया, जिसके विरुद्ध केंद्रीय विद्यालय F.R.I. के केंद्राध्यक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उत्तराखंड राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून की तर्ज पर केंद्र द्वारा लागू किए गए नए सख्त कानून के अंतर्गत The public examinations (prevention of unfair mean act 2024 की धारा 3/4/10/11 व BNS की धारा 318(4)/61(2) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*नाम/पता अभियुक्त :-*

* चन्द पुत्र सेधी लाल निवासी नगला गोकुल, पोस्ट चंद्रावर, फिरोजाबाद*

*नोट :- दिनांक 18/05/2025 को CBSE द्वारा आयोजित उक्त केंद्रीय परीक्षा में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग कर रहे 17 अभ्यर्थियों के विरुद्ध भी थाना पटेल नगर तथा डालनवाला में उक्त धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।*

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *