इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के अवसर पर बच्चों के बीच पहुँचे जिलाधिकारी तथा एसएसपी दून, इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम से मुक्त कराये बच्चों के बीच पहुँचकर जाना उनका हाल

इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के अवसर पर बच्चों के बीच पहुँचे जिलाधिकारी तथा एसएसपी दून, इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम से मुक्त कराये बच्चों के बीच पहुँचकर जाना उनका हाल

देहरादून

बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम में लिप्त बच्चों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने तथा उनके बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु जिलाधिकारी देहरादून की पहल पर साधुराम इंटर कॉलेज में इंटेंसिव केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर उनका दाखिला कराते हुए संगीत, कंप्यूटर, योगा व अन्य एक्टिविटीज के माध्यम से उनका ध्यान शिक्षा की ओर मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

आज दिनांक 12 अप्रैल को इंटरनेशनल स्ट्रीट चिल्ड्रन डे के अवसर पर साधु राम इंटर कॉलेज में आयोजित बाल भिक्षावृति निवारण प्रयास कार्यक्रम में जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शिरकत की गई। कार्यक्रम के दौरान दोनो अधिकारियों द्वारा साधुराम इंटर कॉलेज स्थित इंटेंसिव केयर सेंटर में अध्ययन रत बच्चों से मुलाकात की गई।

मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा इंटेंसिव केअर सेंटर में बच्चों को कराई जा रही एक्टिविटीज के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही उक्त इंटेंसिव केयर सेंटर में तीन माह की अवधि पूर्ण कर कंप्यूटर, संगीत व अन्य एक्टिविटी का ज्ञान लेकर शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ने वाले 19 बच्चों, जिनका विभिन्न विद्यालयों में दाखिला कराया गया है, उन्हें जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा पुस्तक व स्कूल ड्रेस वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वर्तमान में देहरादून पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम में लिप्त बच्चो के पुनर्वास हेतु *”ऑपरेशन मुक्ति”* अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो में बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम आदि में लिप्त बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विभिन्न स्कूलों में बच्चों का दाखिला करवाया जा रहा है, साथ ही नाबालिक बच्चों से काम करवाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अब तक बाल भिक्षावृति तथा बाल श्रम में लिप्त 204 बालको व 120 बालिकाओं, कुल 324 बच्चों को चिन्हित कर उनका सत्यापन किया गया है, जिनमें से 84 बालको व 58 बालिकाओं, कुल 142 बच्चों का पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में दाखिला करवाया गया है, साथ ही अपने प्रतिष्ठानों में बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध 05 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *