वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर सड़क किनारे खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाले वाहन चालक को 1 घंटे के भीतर पुलिस ने धरदबोचा

देहरादून
आज दिनांक 16/03/2025 को कंट्रोल रूम को i10 गाडी UKO7 BE 3114 के चालक द्वारा वाहन तो तेजी व लापरवाही से चलाते हुए काठ बांग्ला पुल के पास सड़क किनारे खड़े 02 वाहनो को टक्कर मारकर भागने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के समस्त थानों को उक्त वाहन की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। ज़िस पर पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को सूचना के 01 घंटे के भीतर काला गांव निकट किरषाली चौक पर रोककर वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है। वाहन को मौके पर सीज करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।