दीपावली/धनतेरस के अवसर पर देहरादून शहर में सप्लाई होने वाले 300 किलो ग्राम मिलावटी (सिंथेटिक) मावा सहित एक अभियुक्त गिरफ़्तार

दीपावली/धनतेरस के अवसर पर देहरादून शहर में सप्लाई होने वाले 300 किलो ग्राम मिलावटी (सिंथेटिक) मावा सहित एक अभियुक्त गिरफ़्तार

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी धनतेरस/दीपावली के पावन पर्व पर त्योहारों के अवसर पर बाहरी राज्यों से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सप्लाई होने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की सघन चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रात्री चैकिंग के दौरान सिंघल मंडी तिराहे लक्खीबाग में वाहन संख्या: यू0के0-07-एई-2197 सिल्वर रंग की इंडिगो को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो वाहन की डिग्गी से लगभग 300 किलो ग्राम मिलावटी (सिंथेटिक) मावा बरामद हुआ। मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर देहरादून को बुलाकर मावे का निरीक्षण एवं परिक्षण कराया गया तो फूड सेफ्टी ऑफिसर के द्वारा भी बरामद मावे को प्रथम दृष्टया सिंथेटिक बताया गया जिसके नमूना लेकर शेष सिंथेटिक मावे को नष्ट किया गया मौके पर पकड़े गए अभियुक्त अमित पुत्र धर्मवीर निवासी टनडेडा थाना काकरोली जिला मुजफ्फरनगर ने पूछताछ में बरामद मावे को रामपुरी मुजफ्फरनगर से लाकर अधिक दामों में दीपावली के शुभ अवसर पर देहरादून शहर की विभिन्न प्रतिष्ठित दुकानों एवं डेरियों पर सप्लाई करना बताया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर पर धारा 274, 275 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त:* अमित पुत्र धर्मवीर निवासी टनडेडा थाना काकरोली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष।

*बरामदगी:*
1. लगभग 300 किलोग्राम मिलावटी (सिंथेटिक) मावा
2. घटना में प्रयुक्त इंडिगो कर संख्या : यू0के0-07-एई-सिल्वर रंग।
3. एक वीवो का मोबाइल।

*पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 चंद्रभान सिंह अधिकारी।
2. व0उ0नि0 प्रदीप रावत।
3. उ0नि0 आशीष कुमार (प्रभारी चौकी लक्खी बाग)
4. हे०का०नरेन्द्र उपाध्याय
5. का मोहन सिंह

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *