बार संचालक के बाउंसरों की गुंडागर्दी, राजपुर रोड स्तिथ बार मे कुछ युवकों की जमकर की पिटाई

बार संचालक के बाउंसरों की गुंडागर्दी, राजपुर रोड स्तिथ बार मे कुछ युवकों की जमकर की पिटाई

देहरादून

शराब पीने का शौक रखते हैं तो देहरादून के बार संचालक के द्वारा रखे गए बाउंसरों से पिटाई के लिए भी तैयार रहिए। बार संचालक ग्राहकों की पिटाई का पूरा प्रबंध करवा रहे हैं।। बार और पब का प्रचलन लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है जो राजधानी देहरादून की आबो हवा को खराब कर रहा है … लोग देहरादून से ही नहीं बल्कि आसपास के कई अन्य शहरों से भी यहां आते हैं … लेकिन यहां पर स्थित बार संचालक लोगों की पिटाई करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं… सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित रोमियो लैन बार का बताया जा रहा है जहां पर पार्टी करने गए युवाओं की मामूली कहा सुनी के बाद बार में मौजूद बाउंसरों ने किस कदर उनकी पिटाई की इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है यह वीडियो दिल दहला देने वाला है। बार संचालकों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का भी खौफ नहीं है।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *