नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद कर, किया परिजनों के सुपुर्द

नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद कर, किया परिजनों के सुपुर्द

देहरादून

दिनाक 17.05.2024 को वादी द्वारा राजस्व क्षेत्र चंदोउ, तहसील कालसी पर आकर एक प्रार्थना पत्र उनकी पुत्री (पीड़िता) उम्र 13 वर्ष को राकेश पुत्र चंदूदास द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले जाने तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी के सम्बंध में दिया। जिस सम्बन्ध में राजस्व क्षेत्र चंदोउ तहसील कालसी पर धारा 363/366ं/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना दिनांक 27/05/2024 को राजस्व से स्थानांतरित होकर थाना कालसी को प्राप्त हुई।

प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राकेश पुत्र चंदूदास निवासी ग्राम दिलऊं पो० चंदोउ तहसील कालसी को दिनाक 31/05/2024 को यमुना पुल के पास हरिपुर से गिरफ्तार कर अपहृता (पीड़िता) को सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

*नाम/पता अभियुक्त*
1- राकेश पुत्र चंदूदास निवासी ग्राम दिलऊं पो० चंदोउ तहसील कालसी जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- म0उ0नि0 हेमा बिष्ट थाना कालसी
2- कानि0 1357 जसमेर सिंह
3- कानि0 198 त्रेपन सिंह

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *