उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के 14 प्रोडक्ट को किया बेन, सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रामक प्रचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार का फैसला
हरिद्वार
उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के 14 प्रोडक्ट को किया बेन
सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रामक प्रचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार का फैसला।
पतंजलि के 14 प्रोडक्ट को राज्य सरकार ने लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद भ्रामक प्रचार के मामले में पिछले दिनों पतंजलि ने मांगी थी माफी
दिव्य फार्मेसी के श्वासरि गोल्ड, श्वासरि वटी, ब्रोंकोम, श्वासरि प्रवाही, श्वासरि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट और आईग्रिट गोल्ड है शामिल
The post उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के 14 प्रोडक्ट को किया बेन, सुप्रीम कोर्ट द्वारा भ्रामक प्रचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार का फैसला first appeared on Doonhulchul.