दून पुलिस ने 2 शातिर पशु तस्करों को गैर जनपद हरिद्वार से किया गिरफ्तार

देहरादून

कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 26.04.24 को शिकायतकर्ता/वादी श्री सुभाष पाल पुत्र स्व0 उगर सिंह निवासी ग्राम सिमलासग्रान्ट, डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 25.04.24 की मध्य रात्रि घर के आंगन में बनी उगाड (गोट) में उनके 02 बैल बंधे थे, जिनको अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। वादी द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल मु0अ0सं0: 137/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पशु चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली डोईवाला पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया तो घटना स्थल जगंल होने के कारण आस-पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं था, जिस पर टीम द्वारा मैनुअल पुलिस के अन्तर्गत कार्य करते हुए उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। घटना स्थल पर पशुओं और व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले, जिनका पीछा करते हुए डोईवाला से पुलिस जंगल के रास्ते पैदल-पैदल बुग्गावाला क्षेत्र की ओर पहुँची। इसी बीच मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि बन्दरजूड नाम स्थान पर गांव के ही एक व्यक्ति के घर एक भैंस बंधा हुआ है, जो सम्भवत: चोरी की घटना से सम्बन्धित है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल बन्दरजूड गांव पहुँची, जहां उन्हें एक अन्य व्यक्ति मिला जिसके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उनकी भी एक भैंस घर के बाहर से किसी व्यक्ति द्वारा चुरा ली गयी है। जिसें ढूंढते हुए वह भी उस गांव में पहुंचे हैं। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गावं में स्थित सत्तार उर्फ मोहल्ड के घर पर दबिश दी गयी तो उसके घर चोरी किया गया भैंस बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र रिजवान द्वारा डोईवाला क्षेत्र से 02 बैल चोरी किये हैं, जिन्हें उसके द्वारा जंगल में छिपा रखा है। अभियुक्त सत्तार को साथ लेकर पुलिस टीम द्वारा उसकी निशान देहि पर डोईवाला क्षेत्र से चोरी हुए 02 बैलों को उसके पुत्र रिजवान के कब्जे से बरामद किया गया।

अभियुक्तो से पूछताछ में 02 अन्य अभियुक्तगण का उक्त चोरी मे संलिप्त होना प्रकाश मे आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त आदतन अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध पशु क्रूरता व अन्य अपराधों के आधा दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1-रिजवान पुत्र सत्तार उर्फ मोहल्ड निवासी बन्दरजूड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र- 30 वर्ष
2-सत्तार उर्फ मोहल्ड पुत्र सद्दीक निवासी बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र- 60 वर्ष

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रिजवान*

1-मु0अ0स0 137/24 धारा 379/34/411 भादवि एवं धारा 11 (घ)(च) पशु क्रूरता अधिनियम-थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0 24/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम-थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
3- मु0अ0स0 67/22 धारा 147/323 भादवि -थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
4- मु0अ0स0 38/22 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम भादवि -थाना बुग्गावाला, हरिद्वार

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सत्तार उर्फ मोहल्ड*

1- मु0अ0स0 137/24 धारा 379/34/411 भादवि एवं धारा 11 (घ)(च) पशु क्रूरता अधिनियम-थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0 41/19 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम -थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
3- मु0अ0स0 35/20 धारा 188/269 भादवि व 51बी DM ACT एवं 3/11(2) पशु क्रूरता अधिनियम- थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
4- मु0अ0स0 38/22 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
5- मु0अ0स0 61/23 धारा 11/3/5 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
6- मु0अ0स0 67/22 धारा 147/323 भादवि, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
7-चालानी रिपोर्ट सं0- 01/21 धारा 110जी सीआरपीसी, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार

*पुलिस टीम*
——————–
01-नि0 विनोद सिंह गुसांई-प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02-उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमाई
03–कानि0 लाखन सिंह
04-कानि0 मौ0 अरशद

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *