लाखों रु० कीमत के अवैध मादक पदार्थो के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्ता सहित 3 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त नशा तस्करो को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्गत निर्देशो के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पूर्व से गठित टीम को उक्त सन्दर्भ मे आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 01/01/2026 को डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी लालतप्पड के पास आकस्मिक चैकिंग के दौरान 03 नशा तस्करों 1- सोनी पत्नी स्व० प्रदीप कुमार को 19.68 ग्राम अवैध स्मैक 2- नेहा पुत्री राजपाल को 14.66 ग्राम स्मैक तथा 3- अनूप कुमार उर्फ आशू को 15.55 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनो नशा तस्करों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 02/26 धारा- 8/21/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता सोनी कोतवाली डोईवाला की हिस्ट्रीशीटर है, अभियुक्त अनूप तथा सोनी पर पूर्व मे गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, मादक पदार्थ की तस्करी सहित अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग पंजीकृत है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुके है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सोनी पत्नी स्व० प्रदीप कुमार निवासी- ग्राम-कुड्कावाला, थाना डोईवाला, देहरादून उम्र 40 वर्ष
2- नेहा पुत्री राजपाल निवासी हंसुवाला कुडकावाला नियर खेडा मन्दिर डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
3- अनूप कुमार उर्फ आशू पुत्र स्व0 गोविन्द राम निवासी राजीव नगर गैस गोदाम के सामने डोईवाला उम्र-35 वर्ष हाल पता कुड़कावाला नियर खेडा मन्दिर डोईवाला जनपद देहरादून
*बरामदगी का विवरण :-*
1- अभियुक्ता सोनी से -19.68 ग्राम अवैध स्मैक
2- अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ आशु से 14.66 ग्राम अवैध स्मैक
3- अभियुक्ता नेहा से 15.55 ग्राम अवैध स्मैक
*(कुल 49.89 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत 15 लाख रू०)*
4- स्कूटी संख्या UK 07FC 0622
*आपराधिक इतिहास अभियुक्ता सोनी*
01- मु.अ.स.-108/23 धारा -8/21/60 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून
02- मु.अ.स.-175/22 धारा -8/21/60 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून
03- मु.अ.स.-136/19 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून
04- मु.अ.स.-81/18 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून
05- मु.अ.स.-219/17 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून
06- मु.अ.स.-22/16 धारा -8/21 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून
07- मु.अ.स.-403/20 धारा -8/21/60 NDPS ACT थाना सुभाषनगर, बरेली उ0प्र0
08- मु0अ0सं0- 279/23 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट
09- मु0अ0सं0- 164/25 धारा- 8/21/29 NDPS ACT
10- चालानी रिपोर्ट सं0- 47/18 धारा 110G CRPC थाना डोईवाला,देहरादून
11- चालानी रिपोर्ट सं0- 19/18 धारा गुण्डा अधिनियम थाना डोईवाला,देहरादून
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनूप कुमार उर्फ आशु*
01- मु.अ.स.-108/23 धारा -8/21/60 धारा NDPS ACT थाना डोईवाला,देहरादून
02- मु.अ.स. – 176/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला, देहरादून
03- मु.अ.स. – 279/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना डोईवाला, देहरादून
04- मु.अ.स. – 02/2023 धारा 3(1) गुण्डा थाना डोईवाला, देहरादून
_*पुलिस टीम*_
1- उ0नि0 विनय मित्तल, चौकी प्रभारी लालतप्पड़
2- अ0उ0नि0 मनोज कुमार
3- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
4- हे0का0 विनोद चौधरी
5- का0 रविन्द्र टम्टा
6- म0का0 शबाना
7- म0का0 गुड्डी राणा
