बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

देहरादून

थाना कैंट के बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर रोज शाम जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया रहने लगा है, कारण है बिन्दाल पुल के नीचे बसी बस्तियों के निवासी जोकि शाम के समय बिजली की वायर को इकट्ठा कर जलाने का काम कर रहे हैं। जिससे कुछ समय के लिए इस पुरे क्षेत्र में जहरीला व दम घोंटू धुंआ जिसकी वजह से घुटन जैसी समस्या देखने को मिल रही है। आस पास के लोगों का कहना है कि यहा रोज इसी तरह का काम होता है। इस प्रकार से प्लास्टिक की वाॅयर को जलाकर उसमें से काॅपर निकाल कर बेचने व उससे मुनाफा कमाने के चक्कर में क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कई बार पुलिस द्वारा इन्हें रोका गया है परन्तु इस पर पुलिस काबू पाने में असफल रही है।

News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *